लखनऊ. ठाकुरगंज इलाके में कल शाम 3 बजे से शुरू आतंकी के साथ मुठभेड़ खत्म हो गई है. मध्यप्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट के बाद पकड़े गए तीन आतंकियों के खुलासे के बाद से उत्तर प्रदेश से भी तीन आईएसआईएस के आतंकी पकड़े गए हैं.
अब तक क्या-क्या हुआ 1- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए हादसे के बाद तीन आतंकी पकड़े गए. उनके खुलासे के बाद लखनऊ में एन्काउंटर में शुरू हुआ. कानपुर और आसपास से तीन और आतंकी पकड़े गए.
2- ये सभी आतंकी आईएसआईएस खुरसान से जुड़े हैं. खुरसान सीरिया का एक शहर है जहां से ये सभी आईएसआईएस के संपर्क में आए.
3- इन आतंकियो की साजिश पूरे देश को दहलाने की थी. 27 मार्च को बाराबंकी में धमाका करने का प्लान था.
4- लखनऊ के जिस घर में सैफुल्लाह नाम के आतंकी को मारा गया है वहां से पिस्टल, रिवाल्वर, चाकू भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
5- उत्तर प्रदेश की राजधानी में पहली बार किसी आतंकी से मुठभेड़ हुई है. आतंकी सैफुल्लाह के अलावा तीन और आतंकवादी भी थे जो पहले ही वहां से फरार हो गए हैं.
6- सैफुल्लाह को जब सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि वह शहादत देने आया है.
7- कानपुर, उन्नाव के अलावा इटावा और औरैया से भी कई संदिग्ध पकड़े गए हैं.
8- सैफुल्लाह को कयूम खान के नाम के शख्स ने कमरा दिलाया था. कयूम दुर्गागंज में मदरसा चलाता है. उसकी मकान मालिक बादशाह खान से अच्छी दोस्ती है. कयूम मूल रूप से काकोरी का रहने वाला है.
9- आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि सैफुल्लाह को देखकर कभी नहीं लगा वह आतंकी था. लोगों ने बताया कि वह हमेशा नमाज पढ़ने जाता था.
10- सैफुल्लाह पीठ पर हमेशा एयरबैग टांगे रखता था.
11- जानकारी ये भी मिली है कि एक शख्स को सैफुल्लाह पर शक हुआ था और उसने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने जांच करने की जहमत नहीं उठाई.