लखनऊ : यूपी की राजधानी में भले ही आईएस आतंकी सैफुल्लाह को एटीएस के कमांडो ने मार गिराया हो लेकिन इसके साथ ही कई बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं.
सैफुल्लाह के घर से आईएस का झंडा और तबाही का इतना सामान मिला है कि देखने वाले दंग रह गए हैं. दुबग्गा कॉलोनी में छिपे इस आतंकी को 12 घंटे की मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया है.
3 महीने से छिपे थे आतंकी
बताया जा रहा है कि इस ठिकाने पर आतंकी इतने साजो-सामान के साथ 3 महीने से छिपे हुए थे लेकिन स्थानीय पुलिस और लोकल खूफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इसके बाद से इस यूपी पुलिस और एलआईयू की पोल खुल गई है. चुनाव के वक्त वैसे भी पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है लेकिन इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई.
अब तक मिली हैं ये अहम जानकारी
1- मारा गए आतंकी के तार मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके से जुड़े हैं. शाम 3 बजे पुलिस को खबर मिली थी की सैफुल्लाह एक घर में छिपा हुआ है. कई घंटों की गोलाबारी के बाद रात ढाई बजे कमांडो टीम दीवार तोड़कर घर के अंदर घुसी और उसे मार गिराया.
2- यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस होटल, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और ढाबों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
3- मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पिपरिया से गिरफ्तार किया है. एक नाम आसिफ और दूसरे का सैफुद्दीन है, तीसरे नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
4- मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में खुरासान माड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें होशंगाबाद के पिपरिया से तीन और कानपुर के आसपास के इलाके से 3 पकड़े गए हैं.