नई दिल्ली: यूपी के लखनऊ में मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला और मध्य प्रदेश में भोपाल- उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए बम धमाके के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं.
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में 18-20 लोग शामिल हैं. अन्य सभी सदस्यों की तलाश जारी है. रिपोर्ट के अनुसार इस माड्यूल में उत्तर और दक्षिण भारत के युवा शामिल हैं जो आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं.
इसके अलावा खुफिया एजेंसी ये भी मान रही हैं कि ये माड्यूल कंट्रोल दक्षिण भारत से हुआ है. जिसे उत्तर और मध्य भारत में ऑपरेट किया गया.
इसके पहले लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच करीब 13 घंटे से चली मुठभेड़ खत्म हो गई. यूपी एटीएस ने आईएसआईएस आतंकी सेफुल्ला को मार गिराया है. इतने घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन तड़के सुबह तीन बजे खत्म हो गया. मुठभेड़ खत्म होने के बाद कमरे से आईएसआईएस का झंडा मिला है. साथ ही पुलिस को कमरे से पिस्टल, कारतूस और बम बनाने का सामान भी मिला है.
इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि आज सुबह भोपाल-उज्जैन में पैसेंजर में हुआ धमाका आतंकी हमला था. इस मामले में होशंबाद के पिपरिया से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.