नई दिल्ली : भोपाल-उज्जैन के बीच चलती एक पैसेंजर ट्रेन में सुबह धमाका होता है, हर तरफ अफरा-तफरी मच जाती है. जांच शुरू होती है और शाम होते-होते जांच एजेंसियों की गिरफ्त में न केवल 5 संदिग्ध आतंकी होते हैं. बल्कि मध्यप्रदेश में हुए धमाके के तार लखनऊ से भी जुड़ते हैं और शुरू होती है आतंकी के साथ मुठभेड़.
मध्य प्रदेश में कल सुबह ट्रेन में धमाका होने के बाद तीन संदिग्धों को होशंगाबाद से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पूछताछ में धमाके के तार कानपुर से जुड़े होने की जानकारी मिली. कानपुर के बाद धमाके का तार लखनऊ से जुड़ा.
लखनऊ में एनकाउंटर जारी, खतरनाक हथियारों से लैस 6 आतंकी घर में छिपे
जैसे ही लखनऊ से इस हमले के तार जुड़े होने की जानकारी मिली वैसे ही यूपी पुलिस ने लखनऊ में ठाकुरगंज की हाजी कालोनी को धीरे-धीरे घेर लिया, फिर एक तय मकान का घेराव किया गया. लोकल इनपुट हासिल करने पर एटीएस को पता चल कि इस मकान में रहने वाले आतंकी का नाम सैफुल्ला है और सैफुल्ला मूल रूप से लखनऊ का ही रहने वाला है.
मकान को चारों तरफ से घेरने के बाद जब एटीएस ने सैफुल्ला को ललकारा तो एटीएस भी चौंककर रह गई. जवाब में उनका सामना भारी फायरिंग से हुआ. जाहिर था कि भीतर मौजूद आतंकी ना सिर्फ बेहद खतरनाक था बल्कि मुमकिन है कि वो इस पूरे मॉड्यूल का लीडर भी था.
आखिर कैसे आपस में जुड़ा है एमपी ट्रेन धमाका और लखनऊ एनकाउंटर, देखिए इनसाइड स्टोरी में.