‘डूडल’ की इन 8 Photos को देखते ही समझ जाएंगे क्यों हैं महिलाएं इतनी खास

आज पूरी दुनिया में वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने महिलाओं के सम्मान के लिए काफी इंस्पायरिंग और खूबसूरत डूडल बनाया है. यह डूडल फोटो स्लाइड में है. इस खास फोटो स्लाइड में उन महिलाओं के इतिहास और वर्तमान में योगदान की कहानी को बताने की कोशिश की गई है.

Advertisement
‘डूडल’ की इन 8 Photos को देखते ही समझ जाएंगे क्यों हैं महिलाएं इतनी खास

Admin

  • March 8, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया में वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने महिलाओं के सम्मान के लिए काफी इंस्पायरिंग और खूबसूरत डूडल बनाया है. यह डूडल फोटो स्लाइड में है. इस खास फोटो स्लाइड में उन महिलाओं के इतिहास और वर्तमान में योगदान की कहानी को बताने की कोशिश की गई है.
 
गूगल ने इन 8 फोटो की यह स्लाइड्स रात 12 बजे जारी की. पहली फोटो  में एक बच्ची को अपनी दादी मां के साथ दिखाया गया है. जो दादी की गोद में बैठी हैं और दादी मां कहानियां इन्हीं साहसी और काबिल महिलाओं की कहानियां सुना रही हैं. अगली फोटो में ये बच्ची हमें अपनी नजरों से उन महिलाओं के सफर पर ले चलती है, जो धरती से लेकर आकाश तक में अपनी जीत और मौजूदगी की कहानियां रच चुकी हैं. जिन्होंने अपने दिमाग और दिल, हकीकत और कल्पना को नए रंग दिए.
 
 
पहली स्लाइड्स में एक बच्ची को उसकी दादी मां कहानियां इन्हीं साहसी और काबिल महिलाओं की कहानियां सुना रही हैं. अगली स्लाइड्स में ये बच्ची हमें अपनी नजरों से उन महिलाओं के सफर पर ले चलती है, जो धरती से लेकर आकाश तक में अपनी जीत और मौजूदगी की कहानियां रच चुकी हैं. जिन्होंने अपने दिमाग और दिल, हकीकत और कल्पना को एक नए रंग दिए. अगली फोटो में छोटी बच्ची विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है, 13 प्रसिद्ध महिलाओं के विषय में सोचती है.
 
घर से लेकर बाहर की दुनिया तक उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. किसी में महिला पेंटर, टीचर, सिंगर, अंतरिक्ष यात्री, डॉक्टर, डांसर इन क्षेत्रों में भी गूगल ने महिलाओं के योगदान को दिखाया है.
 
 
 
क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल वुमन्स डे
यह दिन इसलिए मनाया जाता है कि ताकि महिलाओं को मीडिया, शिक्षा में बढ़ावा और करियर के क्षेत्र में अवसर मिले. कई देशों में इस दिन छुट्टी भी दी जाती है. इसके साथ ही जो महिलाओं काम करती हैं उनके लिए ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन होता है. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. उनके काम को और उनको प्रोत्साहित करने के लिए वुमन्स डे मनाया जाता है. 
 
 
डॉ. अम्बेडकर ने लिखी थी हिंदू महिलाओं की किस्मत में सबसे बड़ी क्रांति की कहानी
 
इंटननेशनल वुमन्स डे का ऑफिशियल सिंबल वीनस होता है. इस सिंबल को बैंगनी रंग के साथ उन सभी महिलाओं की तस्वीरों के साथ सजाया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और सफलता हासिल की है.
 
इस सिंबल के लिए बैंगनी रंग इसलिए चुना गया है क्योंकि यह  गरिमा और न्याय का प्रतीक है. यह दिन मनाने के यही दो महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं जो पूरे विश्व में इंटरनेशल वुमेन्स डे के मौके पर हमें हासिल करने हैं. इंटरनेशल वुमेन्स डे के दिन जिन महिलाओं ने सामाजिक, राजनीतिक और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए कई प्रयास किए थे उन्हें भी याद किया जाता है.
 
 

Tags

Advertisement