Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखनऊ एनकाउंटर: मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सैफुल्ला, कमरे से मिला ISIS का झंडा

लखनऊ एनकाउंटर: मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सैफुल्ला, कमरे से मिला ISIS का झंडा

लखनऊ के ठाकुरगंज में एनकाउंटर खत्म हो गया है. आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच करीब 13 घंटे चली मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है.

Advertisement
  • March 8, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ठाकुरगंज: लखनऊ के ठाकुरगंज में एनकाउंटर खत्म हो गया है. आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच करीब 13 घंटे चली मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है.
 
लखनऊ में एनकाउंटर जारी, खतरनाक हथियारों से लैस 6 आतंकी घर में छिपे
 
खबर के अनुसार यूपी एटीएस ने आईएसआईएस आतंकी को मार गिराया है. यूपी एटीएस ने मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया है. संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा बताया जा रहा है.
 
वहीं इसके अलावा मुठभेड़ खत्म होने के बाद कमरे से आईएसआईएस का झंडा मिला है. साथ ही पुलिस को कमरे से पिस्टल, कारतूस और बम बनाने का सामान भी मिला है.
 
 
पुलिस से एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन तीन बजे खत्म हो गया. एटीएस ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जवाबी फायरिंग में सैफुल्ला नाम के एक व्यक्ति मार गिराया है. इसके अलावा पुलिस ने दो संदिग्धों के छिपे होने की आशंका जताई थी लेकिन मुठभेड़ खत्म होने के बाद एक संदिग्ध का ही शव मिला है.
 
इससे पहले एटीएस और पुलिस को कमरे में बनाए गए छेद से आतंकी का शव दिखाई दिया था. कमरे में ये छेद आंसू गैस छोड़ने के लिए बनाया गया था. इसी के साथ दो डॉक्टर्स को मौके पर बुलाया लिया गया था. घर में घुसे एटीएस के कमांडो मिर्ची बम गिराकर सैफुल्ला को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.
 
 
जिस घर में आतंकी छिपा हुआ था उस घर के गेट को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा था. कटर से मकान की छत काटने की तैयारी की जा रही है. यह मामला ठाकुरगंज इलाके का है. अन्य आतंकियों की तरह इस आतंकी को भी शहदात चाहिए थी जिस कारण पिछले काफी समय से लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहा था.
 
गौरतलब है की ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी छिपा हुआ था. इस आतंकी के छिपे होने की जानकारी उस वक्त मिली जब एटीएस की एक टीम ऑपरेशन पर थी.
 
कानपुर से भी ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
 
जैसे ही एटीएस की टीम इलाके में पहुंची आतंकी ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी.यह आतंकी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा था जो लखनऊ का रहने वाला था. वहीं दूसरी ओर कानपुर से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Tags

Advertisement