Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद देश में घटी अरबपतियों की संख्या, मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर

नोटबंदी के बाद देश में घटी अरबपतियों की संख्या, मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर

पिछले साल नवंबर में 500 और 1000 की नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश मे अरबपतियों की संख्या में कमी आई है. हालांकि इस कमी के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.

Advertisement
  • March 7, 2017 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पिछले साल नवंबर में 500 और 1000 की नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश मे अरबपतियों की संख्या में कमी आई है. हालांकि इस कमी के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.
 
हुरन ग्लोबल रिच लिस्ट इंडिया के अध्ययन के मुताबिक नोटबंदी के बाद भारत में अरबपतियों की संख्या में 11 की कमी आई है. जिसके बावजूद मुकेश अंबानी 26 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 75 हजार 400 करोड़) की संपत्ति के साथ सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
 
 
इतने अरबपति
अध्ययन के मुताबिक अरबपतियों में मुंबई में 42, दिल्ली में 21 और अहमदाबाद में 9 अरबपति हैं. वहीं मुंबई समेत महाराष्ट्र में कुल 51 अरबपति है. अध्ययन में बताया गया कि भारत में 132 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपति एक अरब डॉलर या इससे अधिक है. इसमें भारत में अरबपतियों की कुल संपत्ति 392 अरब डॉलर आंकी गई है.
 
जिओ से फायदा
अध्ययन में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद देश में अरबपतियों की संख्या में कमी आई है लेकिन उनकी कुल संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस अध्ययन में अंबानी के हालिया जिओ में किए गए निवेश का जिक्र भी किया गया है. जिसकी कारण एयरटेल, आइडिया सरीखी बड़ी कंपनियों के मालिकों को नुकसान की बात कही गई है.
 
टॉप 10 में हैं ये
सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में अंबानी के बाद दूसरे पायदान पर 1 लाख 1 हजार करोड़ रुपये की संपति के साथ एसपी हिंदुजा और परिवार है. इसके बाद तीसरे स्थान पर 99 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी हैं. उनकी संपत्ति में 22 फीसदी की गिरावट भी आंकी गई है.
 
इसके बाद क्रमश: पल्लोनजी मिस्त्री चौथे, लक्ष्मी निवास मित्तल पांचवे, शिव नादर छठे, साइरस पूनावाला सातवें, अजीम प्रेमजी आठवें, उदय कोटक नौवें, डेविड रबेन और साइमन रबेन दसवें पायदान पर काबिज हैं.

Tags

Advertisement