मुंबई : मुंबई के दादर इलाके में मेयर बंगले को बाल ठाकरे मेमोरियल के लिए आरक्षित करने के प्रस्ताव को विधानसभा में पारित कर दिया गया है. गौरतलब है की राज्य सरकार ने शिवाजी पार्क, दादर इलाके के सुमंदर से सटे इस प्लाट को मेमोरियल के लिए देने का ऐलान किया था.
उद्धव ठाकरे शिवसेना के प्रमुख है और वह सुमंदर के पास बने इस प्लाट के लिए काफी समय से आग्रह कर रहे थे, यह सरकारी बंगला एक हेरिटेज निर्माण है जिस कारण इसमें कोई भी बदलाव आदि संभव नहीं है. इस बात को जानने के बाद भी वह अपने इस बात को लेकर अड़िग थे.
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन 17 नवंबर 2012 को हुआ था और उसके बाद से उनके बेटे उद्धव ठाकरे ही पार्टी की कमान को संभाल रहे हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन की सरकार है.
बता दें की बाल ठाकरे के निधन के बाद शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. हालांकि इस मामले में बाल ठाकरे के भतीजे और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस पूरे मुद्दे को एक प्राइम प्लाट हड़पने का षडयंत्र करार दिया है. गौरतलब है की राज ठाकरे ने मेयर हाउस को ठाकरे मेमोरियल के लिए दिए जाने को लेकर सभा में विरोध भी जताया था.