Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विवादों से घिरे रहे JNU को राष्ट्रपति ने दिया ‘बेस्ट यूनिवर्सिटी’ का खिताब

विवादों से घिरे रहे JNU को राष्ट्रपति ने दिया ‘बेस्ट यूनिवर्सिटी’ का खिताब

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) को देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी के रूप में चुना गया है. जिसको लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए वार्षिक ‘विजिटर्स अवार्ड’ देकर सम्मानित किया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) को देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी के रूप में चुना गया है. जिसको लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए वार्षिक ‘विजिटर्स अवार्ड’ देकर सम्मानित किया है.
 
 
नवाचार और शोध के लिए विजिटर्स अवार्ड के विजेता को एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख रूपये नकद पुरस्कार दिया गया. इस श्रेणी के दूसरे अवार्ड में, बेस्ट रिसर्च अवार्ड बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और तेजपुर विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से दिया गया है.
 
संयुक्त रूप से विजिटर्स अवार्ड 
इनमें हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से दीपक पंत ने नवाचार के लिए विजिटर्स अवार्ड जीता है जबकि शोध के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के श्याम सुंदर और तेजपुर विश्वविद्यालय के निरंजन कारक ने संयुक्त रूप से विजिटर्स अवार्ड जीता है.
 
 
बता दें कि जेएनयू पिछले साल राष्टविरोधी नारे लगाए जाने को लेकर सुर्खियों में रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रा नजीब जंग के लापता होने का भी मुद्दा छाया रहा.

Tags

Advertisement