नई दिल्ली : एमसीडी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में सक्रिय हो गए हैं. आज उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारे लड़के यूएस में मारे जाते हैं तो नरेंद्र मोदी जी चुप क्यों रहते हैं? क्योंकि मोदी जी झूठ की राजनीति करते हैं. राहुल ने इस बीच डेंगू का मसला भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘इस बार जो बच्चे डेंगू के कारण मरे, क्या कांग्रेस के समय वो मरते थे.’
सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस साल
राहुल ने आगे कहा कि हमने संसद में पूछा कि मेक इन इंडिया के बबर शेर ने कितना रोजगार दिया तो मंत्री बोले की पिछले साल मोदी सरकार ने एक लाख युवाओं को रोजगार दिया और इस साल पूरे हिंदुस्तान में कोई रोजगार नहीं दिया. सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस साल है भारत में.
उन्होंने पीएम मोदी और दिल्ली के सीमए केजरीवाल दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक व्यक्ति देश और प्रदेश को नहीं बदल सकता. वहां मोदी कहते हैं कि देश बदलूंगा और यहां केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली बदलूंगा. राहुल ने सफाई कर्मचारियों से सवाल पूछा कि मोदी और केजरीवाल सरकार ने आपके लिए क्या कहा है. केजरीवाल और मोदी झूठे वादों की राजनीति कर रहे हैं.
आप में केजरीवाल का राज
राहुल ने बताया, ‘केजरीवाल की बात के एक व्यक्ति मेरे पास आए और मैंने पूछा कि कया केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कम किया है, क्या भ्रष्टाचा मिटेगा. उनके एक रणनीतिकार ने कहा कि भ्रष्टाचार नहीं मिट रहा, केजरीवाल दिल्ली के गुस्से का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का एक पार्षद कांग्रेस में आकर बोला कि ‘आप’ में न मेरी चलती है ना किसी और की, ‘आप’ में तो केजरीवाल राजा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बीच गारंटी दी की कांग्रेस में कार्यकर्ता ही अपना नेता चुनेंगे. नए लोगों को आगे बढ़ाएंगे जो जनता के लिए खड़े हैं. वहीं, उन्होंने नोटबंदी का मुद्दा भी उठाया. राहुल ने कहा कि भ्रष्ट लोगों ने बैंक के पीछे से पैसा निकाला, मोदी ने सिर्फ 50 परिवारों को फायदा दिया. कांग्रेस का कार्यकर्ता बबर शेर है डरने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि दिल्ली में जल्द ही दिल्ली निगम के चुनाव होने वाले हैं. फिलहाल एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी भी इस बार एमसीडी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव हारने के बाद एमसीडी चुनाव जीतना बहुत अहम है.