लखनऊ: यूपी चुनाव के आखिरी राउंड के लिए कल यानी बुधवार को वोटिंग होनी है और नतीजे 11 मार्च को आएंगे. लेकिन उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी समेत 4 राज्यों में जीत का दावा किया है. पीएम और यूपी में पार्टी के प्रचार को लेकर अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से बड़ी लहर साल 2017 में यूपी में है और इस बार यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि जनता को विकास का काम पसंद है और विकास का काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है.
‘चार राज्यों में बनेगी सरकार’
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला है, अभी कुछ कहना मुश्किल है. हम दो तिहाई बहुमत के साथ के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं.’’ शाह ने कहा, ‘’पश्चिम हो, अवध हो, रुहेलखंड हो, वाराणसी हो या गोरखपुर हो, सभी जगह पर बीजेपी लीड कर रही है.
‘मोदी जी पार्टी के सर्वोच्च नेता’
वाराणसी में लगातार तीन दिन तक पीएम मोदी के प्रचार अभियान का बचाव करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी वाराणसी से सांसद हैं, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता. मोदी जी पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं, और उनका दायित्व है कि जब पार्टी चुनाव में प्रचार के लिए जाती है तो वो लीड करें. उन्होंने महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्य में उन्होंने चुनाव में प्रचार किया है.
‘क्राइम में यूपी नं 1’
अमित शाह ने अखिलेश के कैंपन काम बोलता है पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने ऐसा काम किया है कि हत्या और बलात्कार के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया. यूपी के अच्छे दिन 11 मार्च को आएंगे जब बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में नई विकास की सरकार बनाएगी. पहले वे आपका धर्म और जाति पूछेंगे, अगर उनकी पसंद की नहीं हुई तो वे आपको लैपटॉप नहीं देंगे.