लखनऊ: अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति पर शिकंजा कसता जा रहा है, हालांकि वो अभी तक फरार है. गैंगरेप के आरोप में आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को आज नोएडा से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. इससे पहले कल चन्द्रपाल की गिरफ्तारी हुई थी.
गायत्री प्रजापति की लोकेशन की ट्रेस !
इस मामले में अभी गायत्री प्रजापति सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है और यूपी पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने गायत्री प्रजापति का लोकेशन ट्रेस कर लिया है. लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नही होने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट निरस्त किया जा चुका है और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. ताकि वो देश छोड़कर नहीं भाग सकें.
जल्द होगी गायत्री प्रजापती की गिरफ्तारी !
यूपी एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा कि रेप केस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, एक पहले हुए थे और आज दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकि चार आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है. इन लोगों के खिलाफ भी एनपीडब्लू है और यूपी पूलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
इलाहाबाद की सड़कों पर लगे पोस्टर
इलाहाबाद की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं और कहा गया है कि जो कोई भी प्रजापति का पता बताएगा उसे मालामाल कर दिया जाएगा. पोस्टर पर लिखा है, ‘लापता-भगोड़ा गायत्री प्रजापति का पता बताने वाले को किया जाएगा मालामाल.’ पोस्टर के नीचे संयोजक के नाम के रूप में व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भइया का नाम लिखा गया है.
गायत्री पर बेहद गंभीर आरोप
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद से ही वो फरार हैं. एक महिला ने प्रजापति और उनके कुछ साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. महिला के मुताबिक, उसे पार्टी में ऊंची पोस्ट दिलाने का झांसा दिया गया. पीड़िता ने ये भी कहा कि वो पहले चुप थी लेकिन जब उसकी नाबालिग बेटी से बदसलूकी की कोशिश की गई तो उससे रहा नहीं गया.