लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में संदिग्ध आतंकियों और यूपी एटीएस में मुठभेड़ चल रही है. यूपी पुलिस को आतंकियों के छुपे होने का इनपुट दूसरे राज्यों से मिला था.
एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, ‘हमें कानुपर और लखनऊ में संदिग्धों के होने की जानकारी मिली थी. इसका इनपुट हमें यूपी के बाहर से मिला था. हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी तलाश की तो यहां आतंकी के होने का पता चला.’
जल्द ही पकड़े जाने की उम्मीद
दलजीत चौधरी ने यह भी कहा, ‘हमें इमारत में एक ही संदिग्ध होने का संदेह है. वहीं, हो सकता है कि ये आतंकी लखनऊ का ही रहने वाला हो. एक आतंकी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और एक ठाकुरगंज में एक इमारत के अंदर छुपा है.’ एडीजी ने बताया कि पुलिस को आतंकी के पास हथियार होने का भी शक है. उसके जल्द ही पकड़े जाने की उम्मीद है, उसके बाद पूछताछ की जाएगी.
वहीं, लखनऊ में अब भी यूपी एटीसी और आतंकी के बीच फायरिंग चल रही है. अभी तक 10 राउंड फायरिंग हो चुकी है. मौके पर ब्लैक कैट कमांडो भी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि हाल में हुए ट्रेन धमाकों में इन आतंकियों का हाथ हो सकता है.