लखनऊ एनकाउंटर : आतंकी ने ATS को दिया जवाब, कहा- ‘शहादत हासिल करना चाहता हूं’

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यह मामला ठाकुरगंज इलाके का है. अन्य आतंकियों की तरह इस आतंकी को भी शहदात चाहिए जिस कारण पिछले काफी समय से लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहा है.

Advertisement
लखनऊ एनकाउंटर : आतंकी ने ATS को दिया जवाब, कहा- ‘शहादत हासिल करना चाहता हूं’

Admin

  • March 7, 2017 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यह मामला ठाकुरगंज इलाके का है. अन्य आतंकियों की तरह इस आतंकी को भी शहदात चाहिए जिस कारण पिछले काफी समय से लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहा है.
 
एटीएस के कमांडो उस घर में घुस गए हैं जिस घर में आतंकी छिपकर गोलाबारी कर रहा है.  ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी छिपा हुआ है जिसका नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है वह एक घर के कमरे में छिपकर फायरिंग कर रहा है, पुलिस के अलावा एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं.
 
 
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की आतंकी को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है की आज शाम चार बदे से फायरिंग की जा रही है. इस आतंकी के पास लोडेड पिस्टल है, जवाबी कार्रवाई में आंसू हैस का इस्तेमाल किया जा रहा है.
 
इस घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब एटीएस की एक टीम ऑपरेशन पर थी और उन्हें आतंकी के बारे में जानकारी मिली, जैसे ही उन्होंने इलाके में पहुंची आतंकी ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, वहीं कानपुर से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, आतंकी लखनऊ का रहने वाला हैय
 
आतंकी को चाहिए शहादत
 
पुलिस और एटीएस के घेराव करने के बाद जब आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था तो आतंकी ने कहा की मैं शहादत हासिल करना चाहता हूं, आतंकी को पकड़ने का प्रयास जारी है. इसी के साथ भोपाल-उज्जैन के बीच हुए ट्रेन बम धमाके में भी इसका हाथ होने की आशंका जताई गई है.
 
 
यूपी पुलिस के आईजी एटीएस असीम अरुण के मुताबिक यह आतंकी आईएसआई का एजेंट भी हो सकता है. इस ऑपरेशन को असीम अरुण लीड कर रहे हैं. पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Tags

Advertisement