Advertisement

Corona Cases: दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 3,674 मामलें, 30 की मौत

Corona Cases Update  नई दिल्ली. Corona Cases Update  देशभर में बीते 24 घंटो में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं. वहीँ इस वायरस से बीते 1 दिन में 893 लोगों की मौत हुई हैं. राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ का कम हो रहा है, बीते 24 घंटो […]

Advertisement
Corona Cases: दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 3,674 मामलें, 30 की मौत
  • January 30, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona Cases Update 

नई दिल्ली. Corona Cases Update  देशभर में बीते 24 घंटो में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं. वहीँ इस वायरस से बीते 1 दिन में 893 लोगों की मौत हुई हैं. राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ का कम हो रहा है, बीते 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 3,674 मामलें सामने आए है, वहीँ 30 लोगों की मौत हुई हैं. दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तो डाउन हुआ है, लेकिन मौत का आकड़ा अब भी ज़्यादा है. कल राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण 28 लोगों की मौत हुई थी, जबकि आज 30 लोगों ने अपना दम तोडा हैं.

मुंबई में कोरोना के 1160 मामलें

दिल्ली में आज आए मामलों के बाद कोरोना संक्रमण दर 6.37% हो गई है. जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21490 हो गई हैं. वहीँ आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1160 मामलें सामने आए हैं, वहीँ 10 लोगों की इस वायरस से मुअत हुई हैं. मुंबई में आज आए मामलों के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 10,797 हो गई हैं.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement