Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस नेताओं को मिल रही गैंगस्टर रवि पुजारी से धमकी

कांग्रेस नेताओं को मिल रही गैंगस्टर रवि पुजारी से धमकी

व्यापारियों के बाद अब कांग्रेसी नेताओं को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी मिलनी शुरू हो गई है, यह मामला उस वक्त सामने आया जब विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान लगातार मिल रही धमकियों के मुद्दे को उठाया.

Advertisement
  • March 7, 2017 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : व्यापारियों के बाद अब कांग्रेसी नेताओं को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी मिलनी शुरू हो गई है, यह मामला उस वक्त सामने आया जब विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान लगातार मिल रही धमकियों के मुद्दे को उठाया. 
 
 
शंकर सिंह के अनुसार पिछले काफी समय से रवि पुजारी के नाम से कांग्रेसी नेताओं को धमकाया जा रहा है. ताजा मामले में कांग्रेस विधायक सी के राउल को फोन पर मैसेज के जरिए धमकियां मिल रही है. शंकर सिंह ने बताया की कांग्रेस नेता शक्ति सिंह ने भी ऐसी ही धमकी मिलने का जिक्र किया था.  
 
गौरतलब है की सी के राउल के पहले हीराभाई पटेल, चंद्रिका बेन बारिया, अमित चावड़ा को भी रवि पुजारी के नाम से धमकियां मिल चुकी है, शंकरसिंह की माने तो गुरुदास कामत और संजय निरुपम को भी रवि पुजारी के नाम से धमकाया गया है. 
 
 
ये सभी धमकी भरे कॉल अल्जीरिया, लाओस, अमेरिका जैसे देशों से आए हैं, इन मामलों के सामने आने के बाद वाघेला ने विधानसभा अद्यक्ष से इस मुद्दे की गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई है. 
 

Tags

Advertisement