नई दिल्ली. विवादों के सरताज पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी मुश्किल में फंस सकते हैं. 23 जून को राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल के खिलाफ किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर राष्ट्रपति भवन ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी ने कहा है कि हम इन ट्वीट्स की स्क्रूटनी कर रहे हैं. फिलहाल यह तय नहीं है कि एफआईआर आपराधिक धाराओं में दर्ज होगी या नहीं.
नई दिल्ली. विवादों के सरताज पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी मुश्किल में फंस सकते हैं. 23 जून को राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल के खिलाफ किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर राष्ट्रपति भवन ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी ने कहा है कि हम इन ट्वीट्स की स्क्रूटनी कर रहे हैं. फिलहाल यह तय नहीं है कि एफआईआर आपराधिक धाराओं में दर्ज होगी या नहीं.
राष्ट्रपति भवन ने ललित मोदी के 23 जून के उस ट्वीट को गंभीरता से लिया है, जिसमें राष्ट्रपति के सेक्रटरी ओमिता पॉल का आपत्तिजनक जिक्र है. राष्ट्रपति भवन ने इस ट्वीट की एक कॉपी अटैच करते हुए दिल्ली पुलिस को औपचारिक शिकायत भेज दी है. सूत्रों का कहना है कि शिकायत पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारी का दस्तखत है, जिसमें दिल्ली पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.