Advertisement

फिर एक जवान ने Video जारी कर अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली. खाने को लेकर सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेज बहादुर का वीडियो वायरल होने से मचे बवाल के बाद अब एक जवान ने वीडियो जारी कर दिया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  खाने को लेकर सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेज बहादुर का वीडियो वायरल होने से मचे बवाल के बाद अब एक जवान ने वीडियो जारी कर दिया है.
इस जवान ने भी खाने को लेकर शिकायत की है और कहा है कि अधिकारियों की मनमानी से देश के सैनिक परेशान हैं.  उसने बताया कि सेना के अधिकारी जवानों के साथ बुरी तरह से पेश आते हैं.

जवान का कहना है कि सेना के कुछ अधिकारी जवानों को गुलाम समझते हैं. जवानों को सबकुछ सहना पड़ता है क्योंकि सेना का संविधान बहुत ही सख्त है. 
उसने बताया कि वीडियो जारी करने का मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.
उसका कहना है कि अधिकारियों की मनमानी की शिकायत पीएमओ से लेकर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत तक से की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.  उल्टे उसके खिलाफ चार्जशीट थमा दी गई है.
फिलहाल इस मामले में सेना की ओर से वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
 
 

Tags

Advertisement