Advertisement

गुजरात के गांव-गांव में शेर कर रहे हैं ‘रोड शो’!

जरा सोचिए कि अगर आपके सामने रोड पर, सड़क पर शेर घूम रहा हो, और वह भी एक या दो शेर नहीं बल्कि तीन शेर हों, तब आप क्या महसूस करेंगे. क्या करेंगे ऐसा मंजर देखकर आप. ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अमरेली में.

Advertisement
  • March 7, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : जरा सोचिए कि अगर आपके सामने रोड पर, सड़क पर शेर घूम रहा हो, और वह भी एक या दो शेर नहीं बल्कि तीन शेर हों, तब आप क्या महसूस करेंगे. क्या करेंगे ऐसा मंजर देखकर आप. ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अमरेली में.
 
अमरेली के गीगासाण गांव के पास खेतों में एक नहीं बल्कि तीन शेर तांडव करते हुए देखे गए. खेतों में गिर के जंगल से आए शेरों ने इस वक्त आतंक मचा रखा है. गनीमत रही कि कोई इनके चंगुल में नहीं आया, वरना बड़ी अनहोनी हो जाती, क्योंकि शेर के मुंह में इंसान का खून लग जाए, तो वो नरभक्षी बन जाता है.
 
 
जानकार कहते हैं कि गिर के जंगल और आसपास के इलाके में अबतक शेर या तो अकेले या फिर कुनबे के साथ देखा गया, लेकिन इस तरह एकसाथ तीन शेर कम ही देखने को मिले हैं, लिहाजा इनसे बड़ा खतरा बता रहे हैं.
 
गिर के जंगलों की शान माने जाने वाले बब्बर शेर हाल के दिनों में रिहायशी इलाके में देखे जा रहे हैं, जो चिंता की बात है. इस तरह एकसाथ तीन शेरों का आना और शेर के कुनबे का गांव की सड़क पर डेरा डाल लेना, इससे गांववाले बुरी तरह डरे हुए हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement