केजरीवाल मानहानि मामला: दिल्ली हाईकोर्ट रूम में जेटली v/s जेठमलानी, वित्तमंत्री हुए भावुक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि मुकदमे में सोमवार को सुनवाई के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली. सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी ने उनकी 'महानता' पर सवाल उठाए.

Advertisement
केजरीवाल मानहानि मामला: दिल्ली हाईकोर्ट रूम में जेटली v/s जेठमलानी, वित्तमंत्री हुए भावुक

Admin

  • March 7, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि मुकदमे में सोमवार को सुनवाई के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली. सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी ने उनकी ‘महानता’ पर सवाल उठाए.
 
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान करीब दो घंटे तक चली इस बहस में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने जेटली को यह समझाने के लिए कहा कि वह किस तरह अपनी प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस के लिए कह रहे हैं कि ‘उसकी भरपाई नहीं हो सकती? कहीं यह मामला ‘खुद को महान समझने’ का तो नहीं है? 
 
 
इस दौरान जेटली कई बार काफी भावुक होते नजर आए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि  मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी राजनीतिक आलोचना को लेकर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, इस बार मुझे अदालत में आकर मानहानि का मुकदमा करना पड़ा, क्योंकि इस बार मेरी निष्ठा और सच्चाई पर सवाल खड़े किये गये. 
 
जेटली ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया में आरोप लगाए गए और संसद में भी इसी तरह के सवाल मेरे ऊपर खड़े किए गए. उन्होंने कहा कि लगातार पांच दिन तक मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई और मैं लगातार आरोपों का खंडन करता रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी छवि को जिस तरह से खराब किया गया, उसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती. मेरे ओहदे को देखें तो मेरे सम्मान को इतना बड़ा नुकसान पहुंचा है कि उसे मापा नहीं जा सकता.
 
 
क्या है जेटली मानहानि केस ?
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और आप के पांच नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आप नेता आशुतोष, संजय सिंह, दीपक वायपेयी, राघव चड्ढा और कुमार विश्वास शामिल हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मामले में आप के इन पांच नेताओं और केजरीवाल ने अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बयान दिए थे, जिसके बाद जेटली ने इनके खिलाफ पटियाला कोर्ट में आपराधिक मानहानि केस और हाई कोर्ट में सिविल केस दाखिल किया था.

Tags

Advertisement