Advertisement

वाराणसी के बाद आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

वाराणसी में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यूपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही पीएम मोदी ने अपना ध्यान अपने गृह राज्य गुजरात पर केंद्रित कर लिया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : वाराणसी में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यूपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही पीएम मोदी ने अपना ध्यान अपने गृह राज्य गुजरात पर केंद्रित कर लिया है. 
 
इस साल में दो महीनों के अंदर ही यह पीएम मोदी का दूसरा गुजरात दौरा है. इसके साथ ही पीएम बनने के बाद से यह मोदी का दसवां गुजरात दौरा है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी आज भरूच में मुबंई-दिल्ली नेशनल हाईवे 8 को जोड़ने के लिए बना केबल ब्रिज का उद्धघाटन करेंगे, इसके अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
 
 
वहीं कल यानी 8 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर जाएंगे, वहां वह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर वापस गांधीनगर लौटेंगे. इसके बाद पीएम देशभर से गांधीनगर में आईं महिला सरपंचों को महिला दिवस के अवसर पर संबोधित करेंगे. संबोधित करने के बाद 8 मार्च की शाम को पीएम मोदी दिल्ली लौटेंगे.
 
आज का टाइम टेबल
प्रधानमंत्री आज दोपहर 2.30 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे, सूरत एयरपोर्ट परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे, वह यहां लगभग 20 मिनट रुकेंगे उसके बाद वह हेलिकॉप्टर से भरूच जिले के लिए रवाना होंगे.
 
 
पीएम दोपहर 3.30 बजे भरूच जिले के दहेज में ओएनजीसी ओपेल प्लांट का दौरा करेंगे. शाम 5 बजे भूरूच में कृषि यूनिवर्सिटी के मैदान में नर्मदा नदी पर बने मुबंई-दिल्ली नेशनल हाईवे 8 को जोड़ते केबल स्ट्रेइड ब्रिज और ओएनजीसी ओपेल प्लांट का उद्धघाटन करेंगे और यहीं एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
 
आज ही शाम 7 बजे पीएम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और गांधीनगर के लिए रवाना होंगे. गांधीनगर में पीएम मोदी सीएम विजय रुपाणी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे. रात में गांधीनगर स्थित राजभवन में रुकेंगे.
 

Tags

Advertisement