Advertisement

क्या काशी की 8 विधानसभा सीटें PM के लिए नाक का सवाल बन गईं?

जहां पीएम 3 दिन से डेरा डाले हुए थे. सवाल ये कि क्या काशी की 8 विधानसभा सीटें पीएम के लिए नाक का सवाल बन गई हैं क्योंकि बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र है या फिर पीएम काशी के वोटर का गुस्सा शांत करने गए थे?

Advertisement
  • March 6, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जहां पीएम 3 दिन से डेरा डाले हुए थे. सवाल ये कि क्या काशी की 8 विधानसभा सीटें पीएम के लिए नाक का सवाल बन गई हैं क्योंकि बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र है या फिर पीएम काशी के वोटर का गुस्सा शांत करने गए थे?
 
इन सवालों पर आएं उससे पहले आपको ये भी याद दिला दें कि यूपी की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में अब बस एक चरण की वोटिंग बाकी है जो परसों होनी है और उस चरण के लिए प्रचार आज 5 बजे ही खत्म हुआ है यानि पीएम और बीजेपी ने जो ताकत काशी में झोंक रखी है वो सिर्फ काशी ही नहीं बल्कि आखिरी चरण के लिहाज से भी अहमियत रखती है.
 
लेकिन, लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या काशी में किए अपने काम पर पीएम को भरोसा नहीं था जो उन्हें 3 दिन वहां डेरा डालना पड़ा? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘जवाब तो देना होगा!’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement