Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शौर्यगाथा : CRPF का जाबांज योद्धा जिसकी वीरता की कहानी बताने के लिए छापनी पड़ी कॉमिक्स

शौर्यगाथा : CRPF का जाबांज योद्धा जिसकी वीरता की कहानी बताने के लिए छापनी पड़ी कॉमिक्स

नई दिल्ली. हमारा देश सुरक्षा के मामले में एक साथ कई मोर्चों पर जूझ रहा है. सेना जहां सीमा पर दुश्मनों से सीधे टक्कर लेती है तो अर्द्धसैनिक बल देश के अंदर घुसे दुश्मनों का सफाया करते हैं.

Advertisement
  • March 6, 2017 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हमारा देश सुरक्षा के मामले में एक साथ कई मोर्चों पर जूझ रहा है. सेना जहां सीमा पर दुश्मनों से सीधे टक्कर लेती है तो अर्द्धसैनिक बल देश के अंदर घुसे दुश्मनों का सफाया करते हैं.
 
इस काम में सीआरपीएफ के सिपाही जान हथेली पर रखकर देश के अंदर छिपे दुश्मनों को मार गिराने के लिए लगातार अभियान चला रही है.
 
कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ सीआपीएफ के जवानों ने अब तक कई सफल ऑपरेशन किए हैं. छिपकर वार करने में माहिर सीआरपीएफ ने खुद को वैसा ही जवाब देने के लिए तैयार किया है.
 
इस काम में एस इलंगों के जैसे अधिकारियों ने बड़ी भूमिका निभाई है. एस इलंगो सीआरपीएफ में डीआईजी हैं और उन्होंने कई ऑपरेशनों में हिस्सा लिया है.
 
उनकी बहादुरी के किस्से इतने हैं कि सीआरपीएफ की ओर से उनके ऊपर एक कॉमिक्स छापी गई है.

 

 

Tags

Advertisement