मुंबई : आज 30 साल तक भारतीय नौसेना के बेड़े में रहा आईएनएस विराट रिटायर होने वाला है, मुंबई में आयोजित एक समारोह में आईएनएस विराट को औपचारिक रूप से नौसेना से अलग कर दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में वह सभी लोग मौजूद होंगे जिन्होंने आईएनएस विराट पर सर्विस दी है. आईएनएस विराट भारतीय नौसेना का गौरव माना जाता है. गौरतलब है की भारत में आने से पहले 27 सालों तक यह युद्धपोत ब्रिटेन के रॉयल नेवी में रह चुका है, 1959 से एचएमएस हर्मीस के नाम से पहचाने जाने वाला यह पोत रॉयल नेवी की सेवा में था.
भारतीय नौसेना से आईएनएस विराट को सन् 1980 में साढ़े छह करोड़ डॉलर देकर खरीदा था जिसके बाद 12 मई 1987 को इसे सर्विस में शामिल किया गया था. भारतीय नौसेना के पास आईएनएस विराट को हटाने के बाद दो विमान वाहक पोत कम हो जाएंगे, गौरतलब है की इससे पहले आईएनएस विक्रांत को भी सेवा से हटा दिया गया था.
तीन दशक से भी अधिक समय इसने भारतीय नौसेना को दिए हैं. इतना ही नहीं इसे ग्रेट ओल्ड लेडी के नाम से भी जाना जाता है. 26 फरवरी को आईएनएस विराट के डी-कमीशन की जानकारी वाइस एडमिरल गिरीश लथुरा ने दी थी.
बता दें की सबसे अधिक समय तक सेवा देने के लिए आईएनएस विराट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. रिटायरमेंट के बाद आईएनएस विराट का क्या होगा फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.