Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाहौर से भी दिखेगा अटारी बॉर्डर पर फहराया गया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

लाहौर से भी दिखेगा अटारी बॉर्डर पर फहराया गया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

पाकिस्तान से कुछ ही किलोमीटर दूर पंजाब के अटारी में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा रविवार को फहराया गया है. यह झंडा 350 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है, इसे न केवल अमृतसर बल्कि लाहौर से भी देखा जा सकेगा.

Advertisement
  • March 6, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर : पाकिस्तान से कुछ ही किलोमीटर दूर पंजाब के अटारी में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा रविवार को फहराया गया है. यह झंडा 350 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है, इसे न केवल अमृतसर बल्कि लाहौर से भी देखा जा सकेगा.
 
इस झंडे की लंबाई 120 फीट है और चौड़ाई 80 फीट है, इसका वजह 65 किलोग्राम है. यह तिरंगा हर मौसम की मार सहन करने को तैयार है, इसे केवल कटने और फटने की हालत में ही नीचे उतारा जाएगा. इस झंडे के निर्माण में कुल 3.50 करोड़ का खर्च आया है.
 
यह तिरंगा लाइन ऑफ कंट्रोल से करीब 200 मीटर की दूरी पर है. रिपोर्ट्स है कि इस तिरंगे को फहराने पर पाकिस्तान ने एतराज जताया था, लेकिन बीएसएफ ने पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर कह दिया है कि तिरंगा एलओसी से 200 मीटर की दूरी पर है. 
 
बता दें कि इससे पहले देश का सबसे ऊंचा तिरंगा रांची के पहाड़ी मंदिर पर 293 मीटर की ऊंचाई पर फहराया गया था. इसे केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी 2016 को फहराया था.

Tags

Advertisement