Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महंगाई भत्ता 2 फीसदी तक बढ़ा सकती है मोदी सरकार, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा फायदा

महंगाई भत्ता 2 फीसदी तक बढ़ा सकती है मोदी सरकार, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा फायदा

केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को इसी महीने के अंत में खुशखबरी दे सकती है. सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 2 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है.

Advertisement
  • March 5, 2017 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को इसी महीने के अंत में खुशखबरी दे सकती है. सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 2 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है.
 
 
सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाती हैं. सरकार के इस ऐलान से 50 लाख कर्मचारी और 58 लाख पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा. कर्मचारियों को उनकी आमदनी पर महंगाई को बेअसर करने के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दी जाती है. लेकिन इससे श्रमिक संगठन खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें महंगाई से लड़ने में मदद नहीं मिलेगी.
 
 
फॉर्म्युले पर सहमति
केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 2 फीसदी महंगाई भत्ते के फॉर्म्युले पर सहमति जताई थी, जिसे 1 जनवरी, 2017 से लागू करना है. हालांकि, उन्होंने इतनी कम वृद्धि पर यह कहते हुए असंतोष प्रकट किया कि औद्योगिक मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) वास्तविकता से कोसों दूर है.
 
मूल वेतन के अनुपात में महंगाई भत्ता
बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों को अभी 2 फीसदी महंगाई भत्‍ता मिल रहा है. इसी साल 1 जनवरी से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गई हैं. इसमें पिछला महंगाई भत्‍ता शामिल कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है.

Tags

Advertisement