दामनजोड़ी: ओडिशा के कोरापुत के नजदीक दामनजोड़ी में नक्सिलयों के खिलाफ इस सफल ऑपरेशन को CISF के 22 जवानों ने अंजाम दिया. इस सफल ऑपरेशन के लिए सलीम और धरम प्रेसिडेंट पुलिस गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इस मुठभेड़ में जिसमें एक तरफ CISF के 22 जवान और दूसरी तरफ 400 नक्सली थे. मुठभेड़ के दौरान जवान सलीम खान की तैनाती मेन LMG पर थी. सलीम ने जान पर खेलकर क्रोलिंग कर धरम को मैग्जीन पहुंचाई और सलीम-धरम ने बंधक बनाए गए 100 कर्मचारियों को बचाया. बता दें कि मुठभेड़ के दौरान CISF जवान धरम की मैग्जीन खत्म हो गई थी.
आपको दामनजोड़ी की बॉक्साइड खदान पर कब्जा करने आए थे नक्सली 400 नक्सलियों ने CISF जवानों को चारों तरफ से घेरा था. इस ऑपरेशन में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CISF के 10 जवान भी शहीद हो गए. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे गए, बाकी भागने पर मजबूर हुए.