Advertisement

J&K : त्राल मुठभेड़ में 3 आतंकी हुए ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. इस हमले में एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद भी शहीद हो गए हैं.

Advertisement
  • March 5, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. इस हमले में एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद भी शहीद हो गए हैं.
 
 
इस हमले में सेना के दो जवान और सीआरपीएफ कॉन्सटेबल भी घायल हो गए हैं. इसी के साथ मुठभेड़ में आतंकी आकिब मौलवी के भी मारे जाने की खबर सामने आई है.
 
बुरहान वानी भी इस क्षेत्र का निवासी था तो इसलिए सेना को इस बात का शक है की वानी के दाहिना हाथ और हिज्बुल के टॉप कमांडर सब्जार अहमद सहित 2 से 3 आतंकियों के यहां छिपे होने की आशंका है, मुठभेड़ अब भी जारी है और सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. 
 
गौरतलब है की सेना को हिज्बुल मुजाहिदीन के चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, इस सूचना के बाद से सेना ने पूरे इलाके में तलाशी करनी शुरू की थी.
 
 
जब शाम को सुरक्षाबलों ने एक मकान को घेरा तो आंतिकयों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ के बाद एक पाकिस्तानी आतंकी का शव बरामद हुआ है, अब भी सेना बाकी बचे अन्य आतंकियों की तलाश कर रही है.

Tags

Advertisement