Advertisement

BJP नेता शायना एनसी को मिल रहे हैं अश्लील मैसेज, FIR दर्ज

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी अश्लील मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर वो काफी परेशा हैं. फिलहाल पुलिस ने शायना की शिकायत के बाद उस अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • March 5, 2017 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी अश्लील मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर वो काफी परेशा हैं. फिलहाल पुलिस ने शायना की शिकायत के बाद उस अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता को शायना एनसी के मोबाइल पर गंदे व अश्लील मैसेज भेजे गए हैं. जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 
 
 
वहीं शायना के मामले में जानकारी देते हुए बताया वह शख्स उन्हें सोशल मीडिया पर मुझे तंग कर रहा था. इसलिए ऐसे मामलों में जो किया जाना चाहिए वहीं मैंने किया और अब मैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहती हूं.
 
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता शायना को अश्लील मैसेज भेजने वाला शख्स वाराणसी के रहने वाला हैं, जिसका नाम जयंत सिंह बताया जा रहा हैं. ये शख्स पिछले कई महीनो से शायना को अश्लील मैसेज कर रहा है. शायना के मुताबिक मैसेज आने की शुरुआत दिसम्बर में हुई थी. लेकिन पिछले एक हफ्ते से इस शख्स ने शायना को कुछ ज्यादा ही परेशान कर दिया था.
 
इसके अलावा शायना जल्द ही उन महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन शुरु करने जा रही जो इस तरह छेड़छाड़ झेलती है लेकिन शिकायत करने से डरती है.

Tags

Advertisement