Advertisement

AAP के 6 ट्विटर अकाउंट्स निलंबित, भड़के केजरीवाल

नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आम आदमी पार्टी के छह समर्थकों के अकाउंट को निलंबित कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई से नाराज होने के बाद ट्विटर इंडिया पर हमला बोला है.

Advertisement
  • March 5, 2017 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आम आदमी पार्टी के छह समर्थकों के अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई से नाराज होने के बाद ट्विटर इंडिया पर हमला बोला है.
 
 
केजरीवाल ने इस कार्रवाई के पीछे भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा की साजिश के चलते आए दिन आप समर्थकों के अकाउंट्स को निलंबित किया जा रहा है. आप के जो छह अकाउंट निलंबित किए गए हैं वह गोवा, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से जुड़े हुए थे.
 
शनिवार सुबह एक आप कार्यकर्ता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी की एक और अकाउंट को निलंबित कर दिया गया जिसके बाद केजरीवाल ने ट्विटर इंडिया पर भड़कते हुए कहा की आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है, क्यों आप कार्यकर्ताओं के अकाउंट्स को निलंबित किया जा रहा है.
 
 
इसी के साथ आप कार्यकर्ता ने ट्वीट में इस बात की भी जानकारी दी की जिन भी अकाउंट्स को निलंबित किया गया उन सभी में न्यूज से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाई जाती थी. इन अकाउंट्स के जरिए किसी भी तरीके का कोई आपत्तिजनक कंटेंट आदि शेयर नहीं किया जाता था.

Tags

Advertisement