Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनावी दंगल में क्या कहते हैं बनारसिया…, पढ़ें रिपोर्ट

चुनावी दंगल में क्या कहते हैं बनारसिया…, पढ़ें रिपोर्ट

वैसे तो बनारस का रंग लोगों पर शिवरात्रि के मौके पर चढ़ता है. लेकिन इन दिनों पूरा हिंदुस्तान काशी-काशी कह रहा है. बनारस के दंगल में मोदी, राहुल, अखिलेश और मायावती सब कूद पड़े हैं. लेकिन बनारस का मूड पढ़ना इतना आसान नहीं. इस बार वाराणसी किसे कहेगी राजा....बता रहे हैं बनारसिया.

Advertisement
  • March 4, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो बनारस का रंग लोगों पर  शिवरात्रि के मौके पर चढ़ता है. लेकिन इन दिनों पूरा हिंदुस्तान काशी-काशी कह रहा है. बनारस के दंगल में मोदी, राहुल, अखिलेश और मायावती सब कूद पड़े हैं. लेकिन बनारस का मूड पढ़ना इतना आसान नहीं. इस बार वाराणसी किसे कहेगी राजा….बता रहे हैं बनारसिया.
 
कहते हैं कि जनता का मूड जानना हो तो पान की दुकान पर चले जाइए. इंडिया न्यूज की टीम बनारस के मशहूर पान दुकान पहुंची. जिनके यहां राजा रंक सभी पान खाते हैं. वहीं से पुलकित नागर की एक और रिपोर्ट दिखाते हैं. बनारस की बात चाय पर चर्चा के बिना अधूरी है. दरअसल काशी की राजनीति चाय और पान की दुकानों से ही तय होती है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement