वाराणसी: बहुजन समाज पार्टी (BSP) मायावती ने भी वाराणसी में जनसभा कर बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया और जमकर हमला बोला. मायावकती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश-राहुल के रोड़ शो पर कहा कि इसमें केवल देखने वालों की भीड़ थी, इसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और बिहार से लोग बुलाए गए थे.
मायावती ने कहा कि ऐसी भीड़ से मीडिया में केवल लाइम-लाइट मिलती है लेकिन ये भीड़ वोट में नहीं बदलती. उन्होंने कहा कि मेरे सामने वोटों की भीड़ है. मायावती ने कहा कि यूपी के लोगों ने बीएसपी की बहुमत की सरकार बनाने के लिए अपना मन बना लिया है. छठे चरण में बीएसपी को सबसे ज्या वोट मिलने की संभावना है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन दूसरी और तीसरी जगह के लिए लड़ रहे हैं.
मायावती ने कहा कि पहले वादों की तरह इस बार के भी वादे चुनाव के बाद हवा हवाई हो जाएंगे. इसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में लोग भारतीय जूमला पार्टी कहने लगे हैं. जो काम कम और जुमले बाजी ज्यादा करती है. जिससे दुखी होकर हमारे प्रदेश के लोगों ने गोद लिए हुए बाहरी बेटे श्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में वापस भेजने का औऱ अपनी बेटी को फिर से आशिर्वाद देने का पक्का मन मना लिया है.
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में किए गए वादों को एक चौथाई हिस्से का काम भी पूरा नहीं किया है. जनता का ध्यान इनके किए गए वादों पर न जाए, इसके लिए इन लोगों ने अलग-अलग नाटकबाजी भी की है. ये बात राज्य की जनता से छिपी हुई नहीं है. मायावती ने कहा कि मेरे इस समर्पण की वजह से सभी कमजोर जाति के लोग मुझे ये लोग सिर्फ नेता नहीं मानते बल्कि अपनी संपत्ति और धरोहर भी मानते हैं.