BJP की सरकार बनी तो काशी को लेकर विकास के मेरे सपने पूरे होंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार, आपका स्नेह, आशीर्वाद मुझे यहां बार-बार खींच लाता है. मुझे काशी के लोगों ने भी चुना था और वडोदरा के लोगों ने चुना था. मैंने काशी को कार्यक्षेत्र इसलिए बनाया कि इस इतिहास के सबसे पुराने नगर की शानो शौकत कैसे वापस आए.

Advertisement
BJP की सरकार बनी तो काशी को लेकर विकास के मेरे सपने पूरे होंगे: PM मोदी

Admin

  • March 4, 2017 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार, आपका स्नेह, आशीर्वाद मुझे यहां बार-बार खींच लाता है. मुझे काशी के लोगों ने भी चुना था और वडोदरा के लोगों ने चुना था. मैंने काशी को कार्यक्षेत्र इसलिए बनाया कि इस इतिहास के सबसे पुराने नगर की शानो शौकत कैसे वापस आए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भले ही प्रधानमंत्री हो लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता भी है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं जब काल भैरव के दर्शन को जा रहा था तो खुली जीप में निकला और आपके दर्शन का अवसर मिला. मैं लोगों से नहीं मिल पाया, इसके बावजूद काशी के लोगों ने मुझे प्यार दिया. मैं पहला इंसान ऐसा था जो यहां चुनाव लड़ रहा था और साल 2014 में चुनाव आयोग ने सभा नहीं करने दी. 
 
 
कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी सरकार में LED बल्ब की कीमत थी 400 रुपए. मैंने पूछा कितना मुनाफा कमाते हो ? उसते बाद आज LED बल्ब 80 रुपये का मिलता है. जो रोज झूठ बोलते थे, आज जब मंदिर जा रहे थे तभी बिजली चली गई . उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो काशी के लिए मेरे सारे सपने पूरे होंगे.
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस देश के 500 शहरों ने अपने आपको खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश में एक भी शहर ऐसा नहीं है. बनारस की साड़ी कौन नहीं जानता, लेकिन मेरे बुनकर भाइयों को आधुनिक बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए, दुशमन देश में आतंकियों के कैंप ध्वस्त कर दिए और सूरज उगने के पहले सभी फौजी हिंदुस्तान की धरती पर वापस आ गए. यह हमारे फौज का बड़ा पराक्रम था, कितनी बारीकी से प्लान किया गया था.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि हम अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र बोलते हैं लेकिन एसपी-कांग्रेस का गठबंधन गायत्री प्रजापति मंत्र बोलता है. पीएम ने कहा कि यूपी की एक बेटी न्याय की गुहार लगा रही है और सीएम समेत पूरा पुलिस तंत्र दोषी को बचाने में लगा हुआ है. पीएम ने कहा कि इन लोगों के लिए इससे बड़ा कलंक कोई दूसरा नहीं हो सकता. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने एसपी सरकार से पूछा था कि काम बोलता है कि कारनामा बोलता है, उनको बुरा लग गया.

Tags

Advertisement