गायत्री प्रजापति के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, पासपोर्ट भी निरस्त

गैंगरेप मामले में आरोपी गायत्री प्रजापति और 6 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. इसके अलावा गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट भी 4 हफ्ते के लिए निरस्त करने के लिए शनिवार को भी पासपोर्ट ऑफिस खुलवाया गया. साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
गायत्री प्रजापति के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, पासपोर्ट भी निरस्त

Admin

  • March 4, 2017 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: गैंगरेप मामले में आरोपी गायत्री प्रजापति और 6 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. इसके अलावा गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट भी 4 हफ्ते के लिए निरस्त करने के लिए शनिवार को भी पासपोर्ट ऑफिस खुलवाया गया. साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. एक तरह से गायत्री प्रजापति के विदेश भागने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. इससे पहले खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी कि प्रजापति नेपाल या दुबई भागने की फिराक में हैं.
 
 
PM मोदी VS साधा निशाना
पीएम मोदी ने जौनपुर की रैली में अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र बोलते हैं लेकिन एसपी-कांग्रेस का गठबंधन गायत्री प्रजापति मंत्र बोलता है. पीएम ने कहा कि यूपी की एक बेटी न्याय की गुहार लगा रही है और सीएम समेत पूरा पुलिस तंत्र दोषी को बचाने में लगा हुआ है. पीएम ने कहा कि इन लोगों के लिए इससे बड़ा कलंक कोई दूसरा नहीं हो सकता.
 
 
गायत्री पर बेहद गंभीर आरोप
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद से ही वो फरार हैं. एक महिला ने प्रजापति और उनके कुछ साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. महिला के मुताबिक, उसे पार्टी में ऊंची पोस्ट दिलाने का झांसा दिया गया. पीड़िता ने ये भी कहा कि वो पहले चुप थी लेकिन जब उसकी नाबालिग बेटी से बदसलूकी की कोशिश की गई तो उससे रहा नहीं गया.
 
 
SC ने दर्ज कराई थी FIR
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति पर  गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नही हो पाई है. अंदेशा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए गायत्री प्रजापति देश छोड़कर भी भाग सकते हैं. कई बार डीजीपी के यहां चक्कर काटने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई. आखिरकार उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. जहां तक पीड़िता की बेटी की बात है तो पिछले आठ महीने से उसका इलाज एम्स में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक वो अब तक सदमे से उबर नहीं सकी है.

Tags

Advertisement