Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manipur Election 2017: पहले चरण की 38 सीटों पर मतदान खत्म, 84 फीसदी पड़े वोट

Manipur Election 2017: पहले चरण की 38 सीटों पर मतदान खत्म, 84 फीसदी पड़े वोट

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों लिए वोटिंग अब खत्म हो चुकी है, शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 84 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था. वोटिंग को ध्यान में रखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मणिपुर में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं.

Advertisement
  • March 4, 2017 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों लिए वोटिंग अब खत्म हो चुकी है, शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 84 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था. वोटिंग को ध्यान में रखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.  मणिपुर में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. 
 
आज हुए पहले चरण के चुनाव में 38 सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए 8 मार्च को वोटिंग होगी. नतीजें सभी राज्यों के चुनावों के साथ 11 मार्च को आएंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों कांगपोकपी और चूड़ाचंदपुर में फैले इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे. पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
 
 
इस चरण में कुल 19,02,562 मतदाताओं का नाम था, जिनमें से 9,28,562 पुरुष और 9,73,989 महिलाएं थीं. नए मतदाताओं की संख्या 45,642 थी. मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार के केंद्र में यूनाइटेड नगा काउंसिल की ओर से लागू आर्थिक नाकेबंदी थी.
 
 
मणिपुर इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स ने 167 उम्मीदवारों के चुनाव आयोग में दायर हलफनामे का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है. ये 167 उम्मीदवार 17 राजनीतिक दलों से हैं, जिनमें राष्ट्रीय दल, क्षेत्रीय दल और स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं. 
 
 
पार्टी के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों को देखें तो कांग्रेस के 37 में से 21, बीजेपी के 38 में से 21, नेशनल पीपल्स पार्टी के 12 में से 5, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के 8 में से 2, एनसीपी के 6 में से 2 उम्मीदवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की कुल संपत्ति घोषित की है. 
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक आठ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से तीन पर गंभीर अपराधों के मामले हैं. इन मामलों में हत्या, धोखाधड़ी, बेईमानी आदि के मामले शामिल हैं. पार्टी के अनुसार देखें तो बीजेपी के 38 उम्मीदवारों में से 4, कांग्रेस के 37 में से 2, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 में से 1 और नेशनल कांग्रेस पार्टी के 6 में से 1 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Tags

Advertisement