जौनपुर: वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित किया. मोदी ने कहा कि नोटबंदी से बुआ जी को भी तकलीफ, भतीजे को भी तकलीफ, भतीजे के यार को भी तकलीफ हुई. पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जब भी बलिदान देने का अवसर आया, आतंकियों, दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद होने वाले में हमारे जौनपुर के नौजवान सबसे आगे रहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए, दुशमन देश में आतंकियों के कैंप ध्वस्त कर दिए और सूरज उगने के पहले सभी फौजी हिंदुस्तान की धरती पर वापस आ गए. यह हमारे फौज का बड़ा पराक्रम था, कितनी बारीकी से प्लान किया गया था.
पीएम मोदी ने कहा कि हम अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र बोलते हैं लेकिन एसपी-कांग्रेस का गठबंधन गायत्री प्रजापति मंत्र बोलता है. पीएम ने कहा कि यूपी की एक बेटी न्याय की गुहार लगा रही है और सीएम समेत पूरा पुलिस तंत्र दोषी को बचाने में लगा हुआ है. पीएम ने कहा कि इन लोगों के लिए इससे बड़ा कलंक कोई दूसरा नहीं हो सकता. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने एसपी सरकार से पूछा था कि काम बोलता है कि कारनामा बोलता है, उनको बुरा लग गया.
पीएम मोदी ने रैली में एक बार फिर दावा किया कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे तो बीएसपी, कांग्रेस और एसपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. पीएम ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही पहली मीटिंग में छोटे किसानों के कर्ज को माफ करने का निर्णय कर दिया जाएगा.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उनको पैसे दिए गए लेकिन वह खर्च नहीं करते. पता नहीं वह किसके जेब में जाता है. आप जरा साइकल पर बैठकर और पीछे अपने यार को बैठाकर इसी जौनपुर में खेतासराय से खुटन, साइकल चला कर दिखा दो. उधर से जाओगे तो आप भी एसपी को वोट नहीं देंगे.