महाराष्ट्र में भाजपा- शिवसेना के बीच सुलह के संकेत, मेयर पद पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी बीजेपी

महाराष्ट्र में फिर एक बार भाजपा और शिवसेना के बीच सुहल के संकेत नजर आ रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एलान किया है कि बीजेपी महापौर या उप महापौर के पद पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

Advertisement
महाराष्ट्र में भाजपा- शिवसेना के बीच सुलह के संकेत, मेयर पद पर उम्मीदवार नहीं  उतारेगी बीजेपी

Admin

  • March 4, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में फिर एक बार भाजपा और शिवसेना के बीच सुहल के संकेत नजर आ रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एलान किया है कि बीजेपी महापौर या उप महापौर के पद पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. यानी एक तरह से बीजेपी ने शिवसेना को समर्थन करने का एलान कर दिया है. सीएम ने ये भी कहा कि भाजपा विपक्ष में नहीं बैठेगी बल्कि सत्ता पक्ष का साथ देगी.
 
देवेंद फडणवीस ने कहा कि  भाजपा सत्ता पार्टी का पारदर्शक के मुद्दे पर समर्थन करेगी. लेकिन निष्पक्षता के मुद्दे पर कही भी किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.  
 
सीएम के बयान से साफ है कि बीजेपी ने भले ही महापौर पद के लिए शिवसेना की जिद को मान लिया है लेकिन बीजेपी शिवसेना की मनमानी नहीं चलने देगी. हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि महानगरपालिका में शिवसेना का ही महापौर और उपमहापौर बनेगा.  
 
वहीं शिवसेना की तरफ से महापौर का नाम तय हो गया है. शिवसेना की ओर से विश्वनाथ महाडेश्वर महापौर और उपमहापौर के लिए हेमांगी वरळीकर का नाम पार्टी ने तय किया है. महापौर के लिए चुनाव 8 मार्च को दोपहर 12 बजे होगा

Tags

Advertisement