मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार दाऊद से जुड़े एक सवाल पर इतना नाराज हो गए कि उन्होंने इंडिया न्यूज का माइक फेंकने से भी गुरेज नहीं किया. दरअसल वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद सरेंडर करने के लिए तैयार था लेकिन शरद की इस सरेंडर पर सहमति […]
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार दाऊद से जुड़े एक सवाल पर इतना नाराज हो गए कि उन्होंने इंडिया न्यूज का माइक फेंकने से भी गुरेज नहीं किया. दरअसल वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद सरेंडर करने के लिए तैयार था लेकिन शरद की इस सरेंडर पर सहमति नहीं थी. इंडिया न्यूज ने जब यह सवाल शरद के सामने उठाया तो उन्होंने हमारे चैनल का माइक फेंक दिया.
छोटा शकील ने मोदी सरकार को दी चुनौती, कहा-दाऊद क्या हलवा है?
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार द्वारा वापस लाने की कोशिशों से जुड़े बयानों का भाई के दाहिने हाथ छोटा शकील ने मजाक उड़ाया है. शकील ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से फोन पर बातचीत में कहा, ‘हर बार जब नई सरकार आती है, वह पहला बयान हमारे बारे में देती है. उसको (दाउद इब्राहिम) लेके आएंगे, घुसकर लेके आएंगे. दाउद क्या हलवा है? बकरी का बच्चा समझ कर रखा है क्या? लाना है तो उसको (छोटा राजन) लाओ न.’
शकील के अनुसार, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद देश वापस लौटने की उनकी पेशकश को भारत सरकार ने ठुकरा दिया था और अब वे खुद भारत लौटने से हिचक रहे हैं. शकील ने बताया, ‘जब हम 1993 के बाद वापस लौटना चाहते थे तो तुम लोगों ने, तुम्हारी सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी. भाई ने उस वक्त खुद राम जेठमलानी से बात की थी, वह भी लंदन में… बात हो गई थी… लेकिन तुम्हारी मिनिस्ट्री… और आडवाणी ने खेल कर दिया.’