बैंगलुरु: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 1180 पदों पर आवेदन जारी किया है. जिसके तहत आबकारी सब इंस्पेक्टर और आबकारी गार्ड पद पर नियुक्ति की जाएगी.
इन पदों के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर छूट भी दी गई है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सके हैं. इस भर्ती से जुड़ा जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम-आबकारी सब-इंस्पेक्टर
पदों की संख्या-177 पद
सैलरी-11600-21000 रुपए
पद का नाम-आबकारी गार्ड
पदों की संख्या- 1009 पद (952 पद पुरुषों के लिए और 51 पद महिला)
सैलरी-16000-29600 रुपए
क्वालिफिकेशन- आबकारी सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है, जबकि आबकारी गार्ड के लिए आवेदक को 12वीं होना आवश्यक है.
जॉब लोकेशन- कर्नाटक
उम्र सीमा-इस भर्ती के लिए 21 साल से 26 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस– इस भर्ती में जनरल वर्ग के लोगों को 300 रुपये, 2ए, 2बी, 3ए और 3बी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को और दिव्यांग लोगों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के लिए आप केपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.kpsc.kar.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि- 30 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही फीस का भुगतान 31 मार्च 2017 तक किया जा सकता है.