नई दिल्ली : अब मिड डे मिल के लिए भी आधार नंबर जरुरी हो गया है. अब बच्चों को दोपहर में मिलने वाले भोजन के लिए आधार नंबर बताना पड़ेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है.
केंद्र सरकार को अब पता चल जाएगा की देश के किस इलाके में किस स्कूल में कितने बच्चों ने मिड-डे मील खाया, क्या खाया और कितने बजे खाया. जिन बच्चों के पास अभी तक आधार नंबर नहीं हैं, उन्हें 30 जून तक आधार पंजीकरण कराना होगा.
मंत्रालय ने यह कदम पारदर्शिता और क्षमता बढ़ाने के लिए लाया है. बता दें कि मिड डे मील स्कीम के तहत देश में 12 लाख स्कूलों के 12 करोड़ बच्चों को दोपहर का खाना दिया जाता है. इस योजना के तहत आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों में मुफ्त में खाना खिलाया जाता है.
बच्चों का आधार कार्ड जबतक नहीं बना है तबतक वे दूसरा पहचान पत्र दिखाकर भोजन पा सकते हैं. इसके लिए बच्चों के अभिभावक को बच्चे के दूसरे स्कूल में यह सुविधा ने लेने का शपथपत्र देना होगा.