नई दिल्ली: डीयू के मामले को लेकर वामपंथी छात्र और शिक्षक संगठनों ने 4 मार्च को संसद मार्च का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक आज यह मार्च दोपहर 2:00 बजे मंडी हाउस से शुरू होगा और संसद भवन तक जाएगा.
विश्वविद्यालय में बोलने की आजादी पर हमले के खिलाफ होने वाले इस मार्च में वामपंथी छात्र और शिक्षक संगठन एबीवीपी के एकजुट होकर विरोध करेंगे.
इस मार्च के आयोजकों का कहना है कि डीयू में 22 फरवरी को एक आयोजन के दौरान पुलिस के सामने एबीवीपी के कुछ छात्र गुंडागर्दी कर रहे थे और पुलिस की तरफ से इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं हुई. आयोजकों का कहना है कि एबीवीपी की गुंडागर्दी से डीयू को बचाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि 21 फरवरी को डीयू के रामजस कॉलेज में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में राजद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाने पर एबीवीपी ने इसका जमकर विरोध किया था. इसके खिलाफ 22 फरवरी को एबीवीपी के विरोध में वामपंथी छात्र और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था. इसी दौरान दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. तभी से रामजस विवाद के बाद छात्र संगठनो की ओर से मार्च निकालने का क्रम जारी है. 2 मार्च को एबीवीपी ने डीयू में मार्च निकाला था.