Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश छोड़कर भागने की फिराक में गायत्री प्रजापति, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

देश छोड़कर भागने की फिराक में गायत्री प्रजापति, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

बलात्कार के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति देश छोड़ने की फिराक में हैं. खूफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है जिसके बाद तमाम एयरपोर्ट और देश से बाहर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
  • March 3, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ:  बलात्कार के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति देश छोड़ने की फिराक में हैं. खूफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है जिसके बाद तमाम एयरपोर्ट और देश से बाहर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 
 
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर एक महिला ने उनका और उनके बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोप लगने के बाद से गायत्री प्रजापति अंडरग्राउंड हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
 
इससे पहले खबर आई थी कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी वाली पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित महिला के वकील ने ये आरोप लगाया था. गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी को लेकर सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि पुलिस अपना काम कर रही है.
 
वहीं मामले को राजनीतिक रंग देते हुए आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अखिलेश सरकार 11 मार्च तक गायत्री प्रजापति को नहीं ढूढ़ पाती है तो बीजेपी सरकार उन्हें पाताल से भी ढूढ़ निकालेगी. 

Tags

Advertisement