नई दिल्ली : शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट करके किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने की बड़ी वजह बताई है. माल्या ने कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के खराब इंजन उसके बंद होने की एक प्रमुख वजह थी.
बता दें कि माल्या भगोड़े हैं और इस समय लंदन में रह रहे हैं. भारत उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहा है. माल्या कई मामलों में आरोपी हैं. माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस के लिए गए लोन नहीं चुकाने का भी आरोप है.
माल्या ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘ प्रैट एंड विह्टनी विमान इंजनों की डीजीसीए द्वारा जांच कराए जाने से मुझे आश्चर्य नहीं है. किंगफिशर एयरलाइंस दुर्भाग्य से खराब इंजनों की वजह से बंदर हो गई थी.
बता दें कि विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ (डीजीसीए) ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की जांच के आदेश दिए हैं.