नई दिल्ली: उपहार अग्नि कांड मामले में दोषी गोपाल अंसल को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट में आज गोपाल अंसल की याचिका आज सुनवाई नहीं हुई.
दरअसल, गोपाल अंसल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि आज उनका मामला लिस्ट नहीं हो पाया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उनकी अर्जी पर आपत्ति की है और मामला रजिस्ट्री में लंबित है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को कहा की वो रजिस्ट्री ने जो आपत्ति दर्ज की है उस पर अर्जी दाखिल करे. इसके अलावा कोर्ट ने कहा आपत्ति को लेकर दायर अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी. मामले में पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर आपके अर्जी में कोई गलती नहीं है तो शुक्रवार यानि आज के दिन सुनवाई करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी को उपहार अग्नि कांड मामले में गोपाल अंसल को एक साल की सज़ा सुनाई थी. वही उनके भाई सुशील अंसल को स्वास्थ्य के आधार पर राहत दी थी. इस पर गोपाल अंसल ने समता के सिद्धांत की बात कहते हुए कहा है कि जो राहत उनके भाई सुशील अंसल को दी गई है वही उनको दी जाये.
गोपाल अंसल ने सुप्रीम कोर्ट से 9 फरवरी के आदेश में संशोधन की मांग की है. 9 फरवरी के आदेश के मुताबिक गोपाल अंसल को 9 मार्च को सरेंडर करना है. लेकिन गोपाल अंसल ने अपनी अर्जी में कहा है कि कोर्ट पहले उसकी अर्जी पर सुनवाई करे और जब तक अर्जी का निपटारा नहीं हो जाता तब तक सरेंडर करने की तारीख को बढ़ा दिया जाये. बता दें कि कि उपहार सिनेमा में 1996 में बार्डर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान आग लग गयी थी. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गयी थी.