2017 के आखिरी तक दौड़ने लगेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच पहली मेट्रो

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच पहली मेट्रो ट्रेन 2017 के आखिरी तक यानी दिसंबर से चलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की पूरी समय सीमा 2018 तय की गई थी लेकिन अब 3 महीने पहले ही नोएडा की पहली मेट्रो चलेगी.

Advertisement
2017 के आखिरी तक दौड़ने लगेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच पहली मेट्रो

Admin

  • March 3, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच पहली मेट्रो ट्रेन 2017 के आखिरी तक यानी दिसंबर से चलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की पूरी समय सीमा 2018 तय की गई थी लेकिन अब 3 महीने पहले ही नोएडा की पहली मेट्रो चलेगी.
 
30 किमी लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब पूरा होने वाला है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि यह अब तक का भारत का सबसे तेज बनने वाला मेट्रो प्रोजेक्ट है.
 
 
डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने बताया कि इस लाइन का नाम अक्का लाइन होगा जो एक और बैंचमार्क स्थाोपित करने जा रही है. अक्का लाइन मेट्रो देश की सबसे किफाइती मेट्रो होने वाली है. मेट्रो के अधिकारियों का मानना है कि शुरुआत में मेट्रो पर आने वाला खर्चा 200 करोड़ रुपए प्रति किमी का हिसाब लगाया गया था लेकिन असल में प्रोजेक्ट का खर्च मात्र 150 करोड़ रुपए प्रति किमी या इससे भी कम आया. अगर इस प्रोजेक्ट से दिल्ली मेट्रो के फेज 3 की तुलना करें तो उसका खर्च 552 करोड़ रुपए प्रति किमी है.
 
 
आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो लाइन में एक महीने के अंदर 200 गार्डर तैयार किए जाने की वजह से डीएमआरसी का नाम लिम्का बुक में दर्ज हो गया है. इससे संबंधित गुरुवार को आयोजित समारोह में डीएमआरसी चीफ मंगू सिंह को इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया.  नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के लिए डीएमआरसी इस मेट्रो लाइन का निर्माण कर रही है.

Tags

Advertisement