कटक : सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SIT के डिप्टी चेयरमैन जस्टिस अरिजीत पसायत ने कहा है कि अब तक 70 हजार करोड़ रुपये के कालेधन का पता चल चुका है. जस्टिस पसायत ने कहा इसमें विदेशों में छिपाए गए 16000 करोड़ रुपए भी शामिल हैं.
पसायत ने कहा है कि इससे संबंधित छठीं अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल के पहले सप्ताह में सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि एसआइटी ने पिछले दो वर्षो में अपनी अंतरिम रिपोर्ट के माध्यम से काले धन को रोकने के लिए कई अनुशंसाएं की हैं.
जस्टिस पसायत ने कही हमारी कई सिफारिशों को सरकार ने मान लिया है और कुछ पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि SIT की सिफारिशों पर सरकार पहले ही 3 लाख रुपए के नकद लेन-देन को अवैध घोषित कर चुकी है.