मुंबई: शिवसेना और बीजेपी के रिस्तों में खटास उस वक्त फिर देखने को मिली जब महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के बेटे की शाही शादी का आयोजन किया गया था. इस शादी में 30 हजार से अधिक मेहमान शामिल हुए, लेकिन इसमें उद्धव ठाकरे या शिवसेना के कोई भी आला नेता नहीं पहुंचे.
रिपोर्ट के अनुसार रावसाहेब दानवे के बेटे की इस शाही शादी में 30 हजार से ज्यादा मेहमान मौजूद थे. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संप्पन हुई इस शादी में कई वीवीआईपी मेहमान भी थे. समारोह में महाराष्ट्र के सीएम सहित महराष्ट्र सरकार के पूरे मंत्रिमंडल के साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. लेकिन गुरुवार को हुई इस शादी में ना तो उद्धव गए और ना ही शिवसेना के कोई बड़े नेता. इससे साफ जाहिर होता है कि बई सहित अन्य जगह की महनगरपालिका का चुनाव के बाद भी शिवसेना और बीजेपी के बीच रिश्ते बिगड़े ही हुए हैं.
बता दें कि बीएमसी चुनाव होने के तुरंत बाद ही दानवे ने खुद उद्धव ठाकरे के घर जाकर अपने लड़के की शादी का कार्ड दिया था. साथ ही उद्धव ठाकरे को खास तौर पर बुलाया था. इतना ही नहीं रावसाहेब दानवे ने इस दौरान की तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की थी.