नई दिल्ली: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि यूपी बीजेपी के अच्छे दिन का सपना चूर होता नजर आ रहा है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा है कि यूपी में बीजेपी खेमे के लिए ‘अच्छे दिनों’ की खबर नहीं है और उनके अच्छे दिन का सपना चूर होता नजर आ रहा है. शिवसेना ने आगे लिखा है कि राजनीत के नौसिखिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी के छोटे से गठबन्ध ने बीजेपी के धुरंधरों को यूपी में बंधक बना दिया है. उसमें आगे लिखा है कि अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों बीजेपी का पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल अपने लाव लश्कर के साथ यूपी में डेरा जमाए बैठा है?
इसके अलावा शिवसेना ने सामना में यह भी लिखा है कि यूपी में पांचवें चरण के मतदान के बाद से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है. तभी तो बीजेपी कभी अपने वोटरों के नाम सूची से उड़ाए जाने की शिकायत करती है तो कभी बुर्के में मतदान पर नजर रखने की मांग. शिवसेना ने कहा कि यह सब सत्ता हाथ न आने की बौखलाहट ही तो है और यह बौखलाहट बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं में भी साफ नजर आने लगी है.