नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) नेता के. चंद्रावत ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते हुए उनका सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी.
उज्जैन के आरएसएस प्रमुख डॉ चंद्रावत ने कहा कि पिनरई विजयन का सिर काटकर लाने वाले को वो अपना घर तक बेचकर इनाम देने को तैयार हैं. कुंदन चंद्रावत ने ये बातें ‘केरल में मार्क्सवादियों के अत्याचार के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन’ नामक एक कार्यक्रम में कहीं.
आरएसएस ने किया किनारा
हालांकि चंद्रावत के जवाब में पिनरई विजयन ने कहा है कि दक्षिणपंथी समूह ने कई लोगों के सिर काटे हैं. इस मामले के मीडिया में आने पर आरएसएस ने चंद्रावत के बयान से किनारा कर लिया है. एक प्रेस रिलीज जारी कर आरएसएस ने कहा है कि संघ हिंसा को प्रोत्साहन देने वाली सोच के खिलाफ है. एक वक्ता के इस वक्तव्य को संघ के मत के तौर पर न देखा जाए.
के. चंद्रावत ने अपने भाषण के दौरान कहा था, ‘मेरे पास पर्याप्त संपत्ति है. मेरे पास एक करोड़ से ज्यादा के घर हैं. अगर कोई मुझे विजयन का सिर लाकर देता है, तो मैं अपना घर और संपत्ति उसे दे दूंगा. ऐसे धोखेबाजों को इस देश में जीने का कोई हक नहीं है.’ हालांकि, बाद में चंद्रावत ने कहा कि ये उनके निजी विचार थे. वह ये संदेश देना चाहते थे कि हिंदू समुदाय सो नहीं रहा है.