उपहार सिनेमा अग्निकांड: गोपाल अंसल की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार SC

सुप्रीम कोर्ट रियल एस्टेट दिग्गज गोपाल अंसल की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है, जिसमें उपहार अग्निकांड मामले में जेल की बाकी सजा काटने के लिये उन्हें दिये गये आदेश में सुधार का अनुरोध किया था. कोर्ट इस मामले की सुनवाई तीन मार्च को करेगा.

Advertisement
उपहार सिनेमा अग्निकांड: गोपाल अंसल की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार SC

Admin

  • March 2, 2017 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट रियल एस्टेट दिग्गज गोपाल अंसल की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है, जिसमें उपहार अग्निकांड मामले में जेल की बाकी सजा काटने के लिये उन्हें दिये गये आदेश में सुधार का अनुरोध किया था. कोर्ट इस मामले की सुनवाई तीन मार्च को करेगा.
 
 
छोटे भाई को मिली चुकी है राहत
दरअसल 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उपहार अग्नि कांड मामले में गोपाल अंसल को एक साल की सजा सुनाई थी. वही उनके भाई सुशील अंसल को स्वास्थ्य के आधार पर राहत दी थी. गोपाल अंसल ने इस मामले में समता के सिद्धांत की बात कहते हुए कहा है कि जो राहत उनके भाई सुशील अंसल को दी गई है वही उनको दी जाए. छोटे भाई ने भी इसी तरह की राहत का अनुरोध करते हुये दावा किया है कि उसकी आयु 69 वर्ष की है और अगर उसे जेल भेजा गया तो उसके स्वास्थ्य की अपूर्णीय क्षति होगी.
 
 
9 मार्च को करना है सरेंडर
गोपाल अंसल ने सुप्रीम कोर्ट से 9 फरवरी के आदेश में संशोधन की मांग की है. 9 फरवरी के आदेश के मुताबिक गोपाल अंसल को 9 मार्च को सरेंडर करना है. लेकिन गोपाल अंसल ने अपनी अर्जी में कहा है कि कोर्ट पहले उसकी अर्जी पर सुनवाई करे और जब तक अर्जी का निपटारा नहीं हो जाता तब तक सरेंडर करने की तारीख को बढ़ा दिया जाए. 
 
 
क्या है पूरा मामला ?
साल 1996 में दिल्ली के उपहार सिनेमा में शो के दौरान लगी आग में 59 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हो गए थे. अगस्त 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए दोनों भाइयों पर 30-30 करोड़ का जुर्माना लगाया था. इस फैसले से नाराज मृतकों के परिजनों ने कोर्ट से दोनों भाइयों को कैद की सजा सुनाने की मांग थी जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट जनवरी 2016 में तैयार हो गया. 
 

Tags

Advertisement